बहेराबांध कोयला खदान के सर्वे कार्यालय में चोरो का धाबा, लाखो की मशीन हुई चोरी
बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत 7 किमी दूर स्थित बहेराबांध कोयला खदान के सर्वे ऑफिस में 30 जुलाई की दरमियान रात
अज्ञात चोरो द्वारा कार्यालय के छत की टीन को काट लाखो की थ्रोडो लाईट की गई मशीन की
चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत कॉलरी प्रबंधन द्वारा थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद
पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वहंी उक्त घटना से कॉलरी के
सुरक्षा गार्डो की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है। जहां रात्रि के
समय कॉलरी परिसर में सुरक्षा गार्डो की ड्यूटी नही लगाई गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें