अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के आदेश
के पालन में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का प्रदर्शन
किया जा रहा है। एक मोबाइल वाहन के माध्यम से लोगो को क्षेत्र की जनता को मतदान के
लिए प्रेरित करने के साथ साथ ईवीएम और उससे जुड़ी हुई नवीन वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन
नोडल अधिकारियो के माध्यम से किया जा रहा है। जागरूकता अभियान २३ जुलाई से ३ अगस्त
तक कुल १२ दिवस तक चलेगा। नायब तहसीलदार शशांक शेंडे ने बताया कि मतदाता जागरूकता वाहन
२५ जुलाई को सोनियामार से वाहन प्रचार करते हुए हर्राटोला कोहका किरगी बघर्रा बाघामार
बसनिया धरहरकला ग$ढीदादर सल्हारो पठैति पिपरहा उमनिया बेलगवां बहपुर गौरेला पगना खोलाइयाँ जाकर विस्तृत प्रचार प्रसार किया । २७
जुलाई को वाहन नागुला देवरीदादर विचारपुर पिपरहा
बरटोला उफरीखुर्द मेडाखार करपा लमसरई सालार गोंदी सरईपतेरा
बीजापुरी जरही घाटा लीलाटोला पहुंचा । इसी क्रम में २८ जुलाई को अचलपुर मंझगवा
पटना शिवरीचंदास हवेली नौगाई धनपुरी नौगांवा भमरहा चंदनिया दुधमनिया लेधरा गोंदा गोंदी
का कार्यक्रम निर्धारित है।
कार्यक्रम अनुसार मतदाता जागरूकता वाहन २९ जुलाई को वाहन अमरकंटक
क्षेत्र में मुंडाकोना से बोदा तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। ३० जुलाई को वाहन कांकरिया से घाटा तक २३ ग्रामो में प्रचार
करेगा। ३१ जुलाई को वाहन पिपरखुटा से कछराटोला तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। १ अगस्त
को वाहन लालपुर से पगारी तक २३ ग्रामो में प्रचार करेगा। २ अगस्त को वाहन सरई से बड़ीतुम्मी
तक २२ ग्रामो में प्रचार करेगा एवं ३ अगस्त
को वाहन बड़ीतुम्मी से खमरौद तक २२ ग्रामो में प्रचार करेगा। तहसीलदार पुष्पराजगढ़
व सहा०निर्वा०रजि०अधिकारी पंकज नयन तिवारी द्वारा उक्त प्रचार कार्यक्रम के प्रभारी
के रूप में बीआरसी हरप्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया है। जबकि प्रतिदिवस वाहन में
नोडल अधिकारी के रूप में सुशील मिश्रा,रामप्रसाद बंजारा,आर एल बर्मन, अंकिता गौतम,आदेश
कुमार गुप्ता,संजय गवले, शशि दीक्षित, मदन साहू, आशीष पद्माकर की नियुक्ति की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें