https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 जुलाई 2018

केवई नदी का अस्तित्व संकट में, धड़ल्ले से जारी है रेत का अवैध उत्खनन

कोतमा। नगर की जीवनदायनी केवई नदी सहित नालो से माफियाओं द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने में लगे हुए है। वहीं एक ओर जिला प्रशासन द्वारा मानसूत्र में १ अगस्त १ अक्टूबर तक जिले के नदी, नालो से रेत का उत्खनन पर रोक लगा दी गई थी। बावजूद इसके केवई नदी से लगातार दर्जनो वाहनो के माध्यम से माफिया रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन धडल्ले से किया जा रहा है। वहीं खनिज विभाग इस पूरे मामले में पूरी तरह से उदासीनता बरते हुए है। जहां खनिज विभाग दिखावे की कार्यवाही करते हुए एकाद वाहनो को पकड़ कर कार्यवाही कर माफियाओं को खुली छूट दे रखे है। जिसके कारण माफिया धड़ल्ले से नदी, नालो से रेत का अवैध उत्खनन करने के साथ उसका परिवहन करने में लगे हुए है। वहीं दूसरी ओर रेत माफिया द्वारा लगातार नदियों के बीच से कर रहे रेत के उत्खनन से जहां नदियो का स्वरूप बिगडता जा रहा है, वहीं खनिज विभाग सहित जिला प्रशासन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...