https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 जुलाई 2018

अनुशासनहीनता पर एसडीएम ने तीन पटवारियो को सेवा से किया पृथक

अनूपपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ बालागुरु के ने अनुशासनहीनता की लगातार पुनरावृत्ति एवं पूर्व में अधिरोपित लघुशास्ति के बावजूद कार्य व्यवहार में कोई सुधार न होने के कारण तीन पटवारियो को सेवा से पृथक कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ ने हल्का पटवारी पुष्पराजगढ़ मान सिंह, हल्का 74 ग्राम परसवार अमर सिंह एवं हल्का 46 ग्राम बेंदी के पटवारी पुरुषोत्तम श्याम को म.प्र.सिविल सेवा(वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 प्रावधानो के तहत दीर्घशास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पृथक कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनूपपुर में अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट की चेतवनी, विद्यालयों में शनिवार का अवकाश

अनूपपुर। लगातार अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा मप्र के जिले अनूपपुर में आगामी समय में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट जारी क...