पूर्णतया सुरक्षित, पारदर्शी एवं
सक्षम माध्यम है
अनूपपुर। उद्योग संघो, विक्रेताओं, निर्माताओं एवं
सेवा प्रदाताओं को जेम (गवर्न्मेंट ई मार्केट प्लेस) से ई-दक्ष केंद्र में आयोजित
कार्यशाला में अवगत कराया गया। कार्य शाला के प्रारम्भ में महाप्रबंधक उद्योग के
आर उईके ने बताया कि सरकारी खरीददारी शासन की गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा
होती है। शासन द्वारा की जाने वाली खरीदी प्रक्रिया का सुधार एवं सहूलियत का
प्रदाय सदैव शासन की प्राथमिकता रही है। जीईएम (जेम) पोर्टल शासन के विभागों, उपक्रमों एवं
स्वायत्त संस्था आदि के माध्यम से खरीददारी प्रक्रिया में किया गया साहसी सुधार
है। कार्यशाला में भोपाल से आए जेम पोर्टल के प्रशिक्षक ने आए हुए उद्यमियों को
जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन, निविदाओं को डालने के तरीकों के बारे में आगंतुक उद्यमियों
निर्माताओं एवं विक्रेताओं को विस्तार से जानकारी दी। आपने बताया जेम पोर्टल
पूर्णतया सुरक्षित, पारदर्शी एवं सक्षम माध्यम है। जिसके माध्यम से कम समय में
पक्षपातरहित सेवाओं का प्रदाय होता है। कार्यशाला में जिले में कार्यरत उद्योग
संघध विक्रेताध निर्माता इकाइयों के सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें