https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 29 जुलाई 2018

पुष्पराजगढ विधायक के प्रयास से स्वीकृत हुए विकास कार्य

राजेन्द्रग्राम। विधानसभा पुष्पराजगढ के विधायक फुंदे लाल ङ्क्षसह मार्को के प्रयासो से क्षेत्र में कई विकास कार्यो को स्वीकृति मिली है। जिसमें पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा रिवर ब्रिज, ग्राम किरगी में आजीविका भवन निर्माण सहित पुष्पराजग$ढ क्षेत्रो की सडको में स्वीकृति मिली है। जिसमें प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत ३८ गांवों को मुख्य मार्गों से जो$डने का निर्माण कार्य की स्वीकृति, अमरकंटक मुख्य मार्ग से लालपुर, पोंडी, पठैती, धरहर कला, पिपरहा, सुनहरा, मोहा$डी, हर्रई, सरवाही, घुई दादर, लीलाटोला, देवरा, भमरहा, बरटोला, विचारपुर, पटना-बडी तुममी से नोगई मार्ग, बेरागी, घाटा, पडरी खार, धुम्मा, खरसोल, धुराधर, खालेदूधी, इटौर, गुगुआ कापा, कुम्हनी से दलदली दबनियाँ, डोंडिया, नगपनचुहा से चचानाडीह, धुर्वा टोला, चौरादादर सडक निर्माण के अतिरिक्त खजुरवार एवं भगनिभावर ग्राम पंचायत के मध्य पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...