
कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत
23 जुलाई को फिर से मामता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें
गोविन्दा कालरी नर्सरी
मे बच्चे के रोने की आवाज सुन पहुंचे जहां एक थैले मे नवजात
पाया गया। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा
मे भर्ती कराया
गया। जहां डॉक्टरो
द्वारा नवजात का उपचार किया जा रहा है, जहां नवजात के शरीर पर चोट के निशान मिले है, जिसके
बाद नवजात को तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। वहीं योगेन्द्र तिवारी
गोविंदा कॉलरी की शिकायत पर अज्ञात महिला
के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला
पंजीबद्घ कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले के बारे मे विवेचक एसआई विवेक द्विवेदी
ने बताया कि नवजात के फेके जाने वाली महिला
आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी
खेम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गोविंदा
कॉलरी, आमांडाड कालोनी,
गोविन्दा गॉव सहित आसपास पतासाजी
की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें