https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 जुलाई 2018

एमएसडब्ल्यू छात्रों को मिला अंतर्राष्ट्रीय संस्था के साथ इंटर्नशिप का मौका



अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के तीन छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ के साथ आंध्र प्रदेश में इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ। इंटर्नशिप के माध्यम से छात्रों ने इस संस्था द्वारा देश में एचआईवी एड्स, बच्चों के अधिकार, दिव्यांगजन और मलिन बस्ती में रहने वालों के लिए किए जा रहे कार्यों को परखने और इन क्षेत्रों में स्वयं का रचनात्मक योगदान देने का अवसर मिला। इटली स्थित गैर सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संस्था केयर एंड शेयर के आंध्र प्रदेश स्थित विजयवाड़ा में विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राओं-धनिशा, अनुष्का अतराम और विकाल कुमार को देश के चुङ्क्षनदा छात्रों के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिला। उन्हें अपनी रूचि के अनुरूप एक विषय चुनकर उस दिशा में सामाजिक विकास के लिए योजना बनाने और बच्चों के साथ उस योजना को कार्यान्वित करने का अवसर प्रदान किया गया। इस दौरान छात्रों ने कई स्थानों का दौरा कर इस क्षेत्र में पैदा हो रही चुनौतियों के बारे में जाना। विभिन्न विषयों पर उन्हें विदेशी छात्रों के साथ कार्य करने और उनकी योजनाओं को समझने का मौका भी मिला। छात्रों ने इसे अनूठा अनुभव बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक और सकरात्मक प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया है। इंटर्नशिप का अवसर डीन प्रो. आलोक श्रोत्रिय के निर्देशन में अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. रमेश बी. और संस्था की स्वर्णा कुमारी के प्रयासों से संभव हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...