https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 जुलाई 2018

खुलें में शौच से मुक्क्त गांव की परिकल्पना को सकार करने अभियान से जुडे छात्र-छात्राऐं



अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में खुलें में शौच से मुक्त गांव के अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन जिला, ब्लाक तथा ग्राम स्तरीय शासकीय सेवकों तथा स्वयं सेवी समाजिक कार्यकर्ताओं स्कूली छात्र-छात्राओं  द्वारा गांव-गांव मॉर्निग फॉलोअप कर खुलें में शौच जाने वाले लोगों को जागरूक करने निरंतर भ्रमण कर समझाईश दी जा रही है।  प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में मॉर्निग फॉलोअप टीम गांव के मजरे टोले के शौच वाले स्थानों को चिन्हित कर दस्तक देने से धीरे-धीरे ग्रामीणों में बदलाव के संकेत मिलने लगे है। कलेक्टर अनुग्रह पी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में सतत् रूप से चलाये जा रहे अभियान के तहत जन अभियान परिषद के बी.एस.डब्लू के छात्र-छात्राऐं मेंन्टर्स के साथ ही ग्राम स्तरीय मैदानी अमले व स्कूली छात्र छात्राऐं इस कार्य में उत्साह पूर्वक सहभागी बन स्वच्छता की अलख जागाने की पुरजोर कोशिश कर रहे है। जिला स्तरीय अधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर स्वच्छता अभियान को गति देने गांव-गांव जा कर मॉर्निग फॉलोअप व रात्रि चौपाल तथा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर रहे है। कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजग$ढ की छात्राओं ने किरगी ग्राम पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर दल बल किरगी गांव में सुबह-सुबह निकल पड खुलें में शौच जाने वाले लोगों को रोककर समझाईश दी तथा शौचालय का उपयोग सुनिश्ििचत करने की शपथ् दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...