https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 जुलाई 2018

खाद न मिलने पर सैकडो किसानो पहुंचे एसडीएम निवास

कालाबाजारी का आरोप, खाद न होने की बात कह कर दिया जाता वापस

अनूपपुर आदिम जाति सेवा सरकारी समित मर्यादित राजेन्द्रगाम में डीएपी एवं यूरिया खाद नही मिलने से लगातार परेशान हो रहे कृषको ने
१५ जुलाई को सैकडो की संख्या में पुष्पराजगढ एसडीएम बालागुरू के के निवास पर पहुंचे, जहां एसडीएम के नही मिलने पर मायूस होकर घर वापस लौट गए। वहीं किसानो ने बताया कि वे बीते १० से १५ दिनो से अपनी खरीफ फसल की बोनी के लिए डीएपी व यूरिया खाद के लिए भटक रहे है, जहां कभी खाद की अनुपलब्धता होती है तो कभी खाद वितरण करने वाले स्टॉफ ही मौजूद नही होते। वहीं खाद नही मिलने के कारण किसानो की धान की बुवाई पिछ$डती जा रही है। कृषको ने बताया कि राजेन्दग्राम क्षेत्र में अधिकांश भूमि असिचिंत है जिसके कारण उन्हे बारिश पर ही निर्भर रहना प$डता है। वहीं खेती पिछडने के कारण उसका असर फसल की उत्पादन में प$डता है। किसानो ने बताया कि हमें सूचना देकर आज डीएपी, यूरिया खाद दिए जाने के लिए बुलाया गया था, जहां सुबह से कतार में ख$डे थे, लेकिन गोदाम का ताला भी नही खोला गया। जहां मजबूर होकर हम सब इसकी शिकायत एसडीएम से करने उनके निवास पर पहुंचे थे। वहीं किसानो ने आरोप लगाया है कि सहकारी समितियो के माध्यम से मिलने वाले खाद की कालाबाजारी कर दी जाती है। वहीं एक किसान केशव प्रसाद गुप्ता ग्राम बसनिहा ने बताया की लैम्पस प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा खाद वितरण जानबूझ कर लेट किया जाता है ताकि किसान परेशान होकर किसान बजार से अधिक दर पर खाद खरीदे और इसी खाद की कालाबाजारी की जा सके। 

इनका कहना है
यदि किसी लैम्प्स में खाद उपलब्ध नहीं है, और लोन नहीं दिया जा रहा तो इसकी जांच कराई जाएगी।
अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मप्र शिक्षक संघ अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने माना अभार

संजय निगम अध्यक्ष, शीलवंत तिवारी सचिव, तरुणेन्द्र  द्विवेदी कोषाध्यक्ष निर्वाचित  अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिव...