https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 जुलाई 2018

जुआं खेलते 4 जुआरी एवं एक सटोरिया गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार जुआं खेलने की शिकायत के बाद 14 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए 4 जुआरी को 1040 रूपए नगद जब्त करते हुए गिरफ्तार कर जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की, कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदम् होटल के पीछे तालाब के मेढ में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी, जहां मौके पर पुलिस टीम गठित कर भेजा गया, जहां जुआ खेलते चार आरोपी रमेश चौधरी, मिन्टू गुप्ता, कौशल राठौर, धन्नू कोल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1040 रूपए जब्त कर जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं 13 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे द्वारा सट्टा पट्टी काटे जाने की सूचना पर सोनू उर्फ सुनील पिता विष्णु शर्मा निवासी चेतना नगर को रंगे हाथो सट्टा पट्टी काटते 1350 रूपए नगद के साथ गिरफ्तार किया जाकर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 
फल दुकान में सट्टा पट्टी काटते २ पर मामला दर्ज

कोतमा। कोतमा थाना अंतर्गत नगर के हनुमान मंदिर तिराहे के पास संचालित फल दुकान की आड मे सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर पुलिस ने १४ जुलाई को संतोष यादव निवासी लहसुई गांव वार्ड क्रमांक १५ को सट्टा पट्टी काटते ११०० रूपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ पर उसने रमेशन चौधरी के लिए सट्टा पट्टी काटना बताया, जिस पर पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ ४ क जुआ एक्ट एवं १०९ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मप्र शिक्षक संघ अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने माना अभार

संजय निगम अध्यक्ष, शीलवंत तिवारी सचिव, तरुणेन्द्र  द्विवेदी कोषाध्यक्ष निर्वाचित  अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिव...