https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

साले के साथ मिलकर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या



मारकर शव को जंगल में किया था दफन
प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ने हत्या की गुत्थी से उठाया पर्दा
अनूपपुर/भालूमाड़ा। भालूमाड़ा थाना के लतार गांव में पिछले पांच सालों से गांव के ही एक 39 वर्षीय युवक के साथ चली आ रही प्रेम प्रसंग की कहानी में 3 जुलाई की रात युवती द्वारा
शादी के रखे प्रस्ताव पर प्रेमी युवक रामलाल कोल पिता मोहन लाल कोल ने 19 वर्षीय प्रमिका शांति यादव दोनों निवासी लतार की गला घोंट उसकी हत्या कर दी। पुलिस से बचने आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने बोरी में लाश डाल अपने साले के साथ सायकल पर लाद गांव से छह किलोमीटर दूर जंगल में बह रहे नाले के किनारे शव को दफन भी कर दिया। एक सप्ताह तक युवती के घर नहीं लौटने पर ममेरा भाई थानू यादव जपं सदस्य पति के सहयोग से बहन की लापता होने की सूचना थाने में दर्ज कराई। जिसमें इस बात का जिक्र किया गया कि 3 जुलाई को युवती शासकीय राशन की दुकान से राशन लेकर रामलाल कोल के घर गई थी, जिसके बाद से वह लापता है। पूर्व के सम्बंधों को लेकर पुलिस और ग्रामीणों की शंका रामलाल कोल पर बनी और पूरी रणनीति के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के अनबूझे पहलू से मौत का पर्दा हटाया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष युवती की हत्या करने की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रामलाल कोल के साथ उसे साले कमलेश कोल को भी आरोपी बनाते हुए हत्या का मामला दर्ज किया।। इस घटनाक्रम पर गुरूवार 19 जुलाई को पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर युवती की हत्या की गुत्थी से पर्दा हटाया। एसपी ने बताया कि युवती का सम्बंधित आरोपी रामलाल कोल के साथ पिछले पांच वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के घर में एक दिव्यांग भाई के अलावा माता पिता नहीं हैं। भाई भी मानसिक अस्वस्थ्य है जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी रामलाल कोल ने किशोरावास्था से ही शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। किशोरी का आरोपी रामालाल कोल के घर आना-जाना भी लगा रहता था। इस बात की जानकारी गांव में थी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य के नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने इसपर ध्यान नहीं दिया। 3 जुलाई को युवती राशन दुकान से राशन खरीद रामलाल कोल के घर गई, जहां से वापसी नहीं की। घर वापसी नहीं होने पर एक सप्ताह बाद 10 जुलाई को युवती का ममेरा भाई थानू यादव व जपं सदस्य माया चौधरी के पति मोहन चौधरी ने युवती की गुमशुदगी की सूचना भालूमाड़ा थाना में दर्ज कराई। थाना प्रभारी आरके वैश्य के अनुसार हत्या के दिन पूर्ण रणनीतियों में आरोपी ने अपने साला कमलेश को खाद, बीज के बहाने गांव बुलाने के साथ साथ शांति यादव को भी घर बुलाया था, जहां रात के दौरान सो रही पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर अन्य कमरे में सो रही शांति यादव का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को बोरी में डाल साले के साथ सायकल पर डाल जंगल की ओर निकल पड़ा। ग्रामीणों को पूर्व से ही रामलाल कोल के उपर शंका बनी हुई थी। जहां पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था। इस मामले में कुछ ग्रामीणों व जपं सदस्य के पति ने आरोपी पर निगरानी रखी। वहीं आरोपी के ससुराल में यह संवाद भेजवाया कि उसकी पत्नी को पुलिस पकड़ ले गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...