https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन

राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत किरगी के पंचायत भवन में जनससमया निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणो ने अपनी समस्या रखी। शिविर में 28 शिकायत प्राप्त हुए जिनका त्वरित निराकरण करने पंचायत द्वारा आश्वासन दिया गया। शिविर में नजूल भूमि के मालिकाना हक को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का शिकायत पत्र सचिव को सौपा गया, जिसमें ग्राम पंचातय किरगी में मालिकाना हक को लेकर मुंह देखी की जा रही है। ग्राम पंचायत में स्थित भूमि सोसयटी की थी, जिस पर लगभग 50 वर्षो से लोग झोप$ड पट्टियों में निवास कर रहे है, किन्ही कारणों से यह जमीन म.प्र.शासन मे परिवॢतत होकर नजूल की हो गई। इस भूमि पर वर्षो से रह रहे लोग रोजगार के माध्यम से धंधा करते हुए आवास बनाए हुए है और कुछ लोग रजिस्ट्री पट्टे अदि के माध्यम से मालिकाना हक रखते है, किन्तु राजस्व अमला मनमानी तरीके से अतिक्रमण के नाम पर लोगो को परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 में बारिश व घरो से निकलने वाला गंदा पानी का पानी निकासी के लिए नाली निर्माण के संबंध में पंचायत में शिकायत की गई। ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत किरगी से मांग की है की जल्द से जल्द नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए ताकि समस्या पर निजात मिल सके। इसके साथ ही ग्रामीणो ने पंचायत में साफ-सफाई नही होने तथा बारिश को देखते हुए संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं सफाई नही होने तथा झाडियों के उग आने से जहरीले जीव का खतरा भी बना हुआ है। शिविर में ग्राम पंचायत किरगी के सरपंच अहिल्या बाई, उप सरपंच अनिल शर्मा, सचिव शुक्ला यादव, रोजगार सहायक रामायण गौतम, पटवारी मिथलेश तिवारी, बीई करीमन खान, सुपरवाईजर सरला रैतवार, एएनएम रेखा तिवारी, पंच विजय पटेल, यदुवंश दुबे, प्रमोद शुक्ला सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...