भालूमाड़ा। अनूपपुर के पूर्व विधायक, मंत्री तथा कांग्रेस के कद्दावर
वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह के प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार
२५ जुलाई को पसान कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष दीपक तिवारी की अगुवाई में भालूमाड़ा कॉलरी
क्लब में भव्य स्वागत किया गया, जहां सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला
पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश में
बदलाव के लिए चलाए गए नवसृजन मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत नियुक्त किए गए मंडलम एवं
सेक्टर पदाधिकारियों को भी फूल-माला पहनाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन मंडल अध्यक्ष एवं 8 सेक्टर अध्यक्ष बनाए गए, साथ में
कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य
कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर ऊपर तक संगठन में मजबूती लाए। सेक्टर प्रभारियों
को भी 31 जुलाई तक बूथ कमेटी बनाने निर्देशित किया गया है। यह कमेटी हर बूथ स्तर पर
लोगों से मिलकर कांग्रेस के लिए काम करते हुए भाजपा को सत्ता से बाहर करने की मुहिम
चलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी व भाजपा सरकार
को प्रदेश से बाहर करने का निश्चय किया। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष
बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से झूठ बोलने वाली पार्टी है। जब से मध्य
प्रदेश में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री और दिल्ली में मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से
जनता के साथ झूठ बोलकर शोषण करके अन्याय कर लोगों को बरगलाया है। जनता अब समझ चुकी
है, आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जब से भाजपा सरकार प्रदेश में बनी है
तब से अनूपपुर में विकास कार्य ठप है, हमारे समय में हर जगह सड़के, बिजली, जिला बनाने
तथा तहसील व अस्पताल खुलवाने के तमाम कार्य हुए। इसके बाद एक भी विकास के कार्य भाजपा
बता दें। वहीं उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी पर कोई गुटबाजी नहीं का दावा किया है।
उनका कहना है कि कांग्रेस में टिकट मांगने का सबको अधिकार है जिसको टिकट मिलेगा उसके
साथ कांग्रेस काम करेगी। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश
अग्रवाल, जिला महामंत्री जयंत राव, ब्लॉक अध्यक्ष जैतहरी करतार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस
नेता इदरीश, गीता सिंह, प्रदेश सचिव राजू गुप्ता, दीपक तिवारी, अन्नू सिंह, मुजेबुल
हक, सेक्टर नगर अध्यक्ष अजय सिंह, जन्मन्जय दुबे, टोनू सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस
कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें