अनूपपुर। रामनगर थाने में
थाना प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया के पद भार ग्रहण करने के बाद से ही क्षेत्र
में लगातार अपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्घि हुई है, वहीं 25 जुलाई बुधवार की
रात को एक साथ आधा दर्जन से अधिक घरो पर अज्ञात चोरो द्वारा निशाना बना चोरी की घटनाओं
को अंजाम दिए है। जिसके बाद पीडितो ने 26 जुलाई को थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। वहीं
कई ऐसी चोरियां जिसमें पुलिस द्वारा सिर्फ फरियादी से शिकायत लेकर जांच करने की बात
कह मामला पंजीबद्घ नही करती, जिस पर भी थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह
ख$डे हो गए है।
इन जगहों पर टूटे ताले
जानकारी के अनुसार रामनगर
थाना अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी में मनोहर यादव क्वाटर नंबर ३० के सामने, मनोज गौड़
क्वार्टर नंबर १७२, मीना सिंह क्वार्टर नंबर ३१, विनोद गोस्वामी, जगबीर सिंह क्वाटर
नंबर ३, प्रेम नगर निवासी तुलसी विश्वकर्मा, प्रेम लाल मोटू के यहां चोरी की वारदात
को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी ओर बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात राजनगर थाना अंतर्गत
आमाडॉड भोला केवट के यहां रखे ७०००० हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। जिसकी शिकायत
पीडि़तों ने रामनगर थाने पर दर्ज कराई है।
गश्त पर उठे सवाल
रामनगर थाना अंतर्गत जहां
अज्ञात चोरो द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वहीं रामनगर थाना प्रभारी
वीभेन्द्रु वेंकट टांडियां लगातार उसदासीनता बनाए हुए है। लगातार चोरी की घटनाओं के
बाद भी पुलिस द्वारा रात के समय पर न तो गश्त करती है और ना ही अपराधिक प्रवृत्ति व
आसमाजिक तत्वो पर किसी तरह की कार्यवाही करने अपने दिलचस्पी दिखा रही है। जिसका फायदा
उठाते हुए चोरो द्वारा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए है।
इनका कहना है
एक दो जगह चोरी हुई है,
जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया,
थाना प्रभारी रामनगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें