https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

रेत का अवैध परिवहन करते डंफर जब्त



अनूपपुर भालूमाडा थाना अंतर्गत ११ जुलाई की रात पुलिस द्वारा ग्राम धुरवासिन में रेत के अवैध परिवहन करते एक डंफर वाहन क्रमांक एमपी ६५ जीए १४४२ को रोकते हुए वाहन चालक से वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...