https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 जुलाई 2018

सर्प काटने से 6 लोग गंभीर

अनूपपुर। विगत शुक्रवार-शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों में जहरीले सर्प काटने से 6 लोग को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा उनका उपचार किया जा रहा हैं। वहीं सर्पदंश से घायलो में ग्राम सोनमौहरी निवासी बल्लू बाई पिता भगवानदीन, कलेक्ट्रेट कॉलोनी अनूपपुर निवासी मोना पति वीरेंद्र केवट उम्र 26 वर्ष, वार्ड क्रमांक 2 पटौराटोला निवासी विजय पिता श्रीराम केवट उम्र 13 वर्ष, ग्राम सकरा निवासी ऋषि कुमार पिता स्व. दल्लू पटेल उम्र ५० वर्ष एवं ग्राम बिजौडी (अमरकंटक) के सरहाकोना निवासी सुखलाल पिता सम्हारू बैगा उम्र ३० वर्ष है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनूपपुर में अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट की चेतवनी, विद्यालयों में शनिवार का अवकाश

अनूपपुर। लगातार अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा मप्र के जिले अनूपपुर में आगामी समय में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट जारी क...