
अनूपपुर। दो साल पूर्व कबाड़ बीनने के दौरान अचानक
लापता हुए ४ वर्षीय बालक को आखिरकार चचाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे
सीधी से बरामद करने में सफलता पाई है। जहां बालक के मिलने पर पुलिस ने बच्चे की बुआ
और फिर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व अमलाई ईंटा
भट्टा निवासी राजा चौधरी का 4 वर्षीय पुत्र छोटू अपने दादा के साथ अमृदंडी में शीतलामाता
मंदिर के पास से कबाड़ बीनने गया था। तभी बच्चा
अचानक गायब हो गया था। ढूंढने के पर बच्चा नहीं मिला, तब परिजनों ने लापता होने की
जानकारी चचाई थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने गुम बच्चे की सूचना तहत मामला पंजीबद्ध
किया तथा खोजबीन आरम्भ की। लेकिन पुलिस ने काफी मशक्कतों के बाद भी बच्चा नहीं ढूढ
सकी। इसी दौरान मुखबिर ने जानकारी दी कि सीधी जिले के ग्राम कठोली में छोटा बालक कही
बाहर का रह रहा है और पूछने पर अमलाई निवासी बताता है। तब आनन फानन में चचाई पुलिस
ने सीधी जाकर जानकारी ली तो पाया बालक किसी के घर में भैस चराने का काम करता था। पुलिस
ने बच्चे से निवासी की जानकारी ली फिर बच्चे के बताने के अनुसार उसकी बुआ के घर ले
आई। बुआ के मिलते ही बुआ और बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खोजबीन में एएसआई सुरेश
कुमार अहिरवार, आरक्षक रितेश सिंह व मुखबिर की जानकारी सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें