https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 जुलाई 2018

स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी एवं व्यवस्थित आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न



अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के व्यवस्थित एवं गरिमामयी आयोजन हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में बैठक हुई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा समेत जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,जिलाधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर डॉ आर०पी० तिवारी ने बताया कि जिला स्तर पर सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में उपस्थित होकर ८ बजे तक ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न कर लेंगे इसके पश्चात सभी अधिकारी अपने कार्यालय के कर्मचारियों समेत जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जनपद मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका में नगरपालिका अध्यक्ष (ब्लाक मुख्यालय के अतिरिक्त), पंचायत मुख्यालय पर सरपंच,पंचायत मुख्यालय पर सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। आपने बताया कि सभी सार्वजनिक भवनो पर झंडारोहण किया जाएगा एवं समस्त शासकीय भवन १५ अगस्त की रात्रि में रोशन किए जाएँगे। सभी जिलाधिकारी इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर लें।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह पूर्वानुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मंच की व्यवस्था हेतु सीईओ जिपं,कार्यपालन यंत्री पीडबल्यूडी, कार्यपालन यंत्री एमपीईकेवीवीसीएल एवं सीएमओ अनूपपुर प्रभारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन लतिका श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय स्कूल मौहरी एवं अमित श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी जिला पंचायत के द्वारा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...