https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 29 जुलाई 2018

स्टैंट बैंक कोतमा कॉलरी के कैशियर ने महिला से की अभद्रता, हुई शिकायत

भालूमाड़ा। थाना भालूमाड़ा में निवास करने वाली भारतीय स्टेट बैंक कोतमा कॉलरी के कैशियर डी.साहू द्वारा महिला से अभद्रता किए जाने पर इसकी लिखित शिकायत मीना पांडेय पति सुरेश पांडेय ने एसडीओपी कोतमा एवं थाना प्रभारी कोतमा से करते हुए बताया कि २७ जुलाई को वह अपने पति के साथ बैंक गई हुइ थी, जहां लंबी कतार मे ख$डे होने के बाद अपना नंबर आने पर वह कैश काउंटर पहुंची और चेक व प्रस्ताव कागज कैशियर डी. साहू को दिया गया जिस पर भ$डक गए और चेक पर हस्ताक्षर की जगह पर नाम लिखने के साथ-साथ अनपढ, गवार जैसे शब्दो का प्रयोग अपमानित व अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया एवं मेरा चेक एवं प्रस्ताव के कागज को फेंक दिया गया। प्राथी ने बताया की वह शासकीय विद्यालय भालूमाडा ३ नंबर पर मध्यान्ह भोजन संचलित करती है एवं किराना व्यापारियों का पैसा चेक देकर कैश निकालने गई थी। इतना ही २६ जुलाई को भी कैशियर डी. साहू द्वारा अभद्रता पूर्वक बात की गई थी। मीना पांडेय ने बताया कि वह लंबी लाईन लग कर घंटो इंतजार के बाद अपना नंबर पर पहुंची लेकिन बैंको में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा बिना लाईन के ही उनका कार्य किया जाता है। वहीं बैंक दलालो का बैंक में कब्जा होने के कारण खाता धारको से बैंक के कर्मचारी आए दिन उन्हे परेशान करते हुए अनावश्यक चक्कर लगवाते हुए अभद्रता की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...