https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 जुलाई 2018

नवोदय विद्यालय अमरकंटक में लक्की वंशकार का चयन

राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत किरगी के सबसे पिछडी जाति वंशकार (बसोर) परिवार के लक्की वंशकार पिता कैलाश वंशकार का चयन नवोदय विद्यालय अमरकंटक में हुआ है। जिससे वंशकार समाज सहित पूरे राजेन्द्रग्राम में खुशी की लहर छाई हुई है। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6 के लिए 88 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें शासकीय विद्यालय किरगी में अध्ययनरत लक्की वशंकार ने 49 वी रैंक प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार लक्की वंशकार का परिवार रोटी, कपड़ा और मकान के साथ शासन की योजनाओं से अछुता है। वहीं मुलभूत सुविधाओं के आभाव में जीवन यापन करने के बाद भी लक्की वंशकार का चयन नवोदय विद्यालय अमरकंटक में होने की सूचना पर वंशकार परिवार पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिग्राम से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां सुदामा सिंह सिग्राम एवं उनकी पत्नी इन्द्राणी सिंह सिग्राम ने बच्चे को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...