राजेन्द्रग्राम। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में करनपठार पुलिस ने २० जुलाई से लगातार वाहनो का जांच अभियान चलाते हुए बिना लायसेंस, बिना हेलमेट, बिना इंशोरेंस, माल वाहक वाहनो में यात्री को लोने एवं नशे में वाहन चलाने पर ४३ वाहनो पर कार्यवाही की जा चुकी है। जिनमें ८ चालको के लायसेंस निरस्त करने परिवहन कार्यालय भेजा जा चुका है जिसमें एक चालक जिला मुख्यालय के १०८ एम्बुलेंस वाहन का भी है। २८ जुलाई को करनपठार थाना प्रभारी अरविंद सेन द्वारा इस अभियान के तहत १३ वाहनो पर कार्यवाही की गई। जिसमें बिना इंशोरेंस के १० बाइक, १ कार
शामिल है को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया। इसके साथ ही बिना नंबर की ४०७ माल वाहक वाहन में यात्री को ढोते पाए जाने पर भी वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द खडा करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १४६/१९६ के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया है।
शामिल है को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर जब्त करते हुए थाने में खड़ा कराया गया। इसके साथ ही बिना नंबर की ४०७ माल वाहक वाहन में यात्री को ढोते पाए जाने पर भी वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द खडा करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १४६/१९६ के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें