अनूपपुर। मध्यप्रदेश को व्यापार
मे देश मे प्रथम स्थान पर ले जाने के लिए सभी वर्ग के व्यापारियों का सक्रिय सहयोग
आवश्यक है। शासन द्वारा सदैव जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया
जाता रहा है। व्यापारी व्यापार संवर्धन हेतु जिला स्तर आयोजित बैठकों के द्वारा
व्यापारियों के द्वारा ही उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास शासन द्वारा किया जा
रहा है। व्यापारी व्यापार संवर्धन हेतु आयोजित जिला स्तरीय बैठक मे मध्यप्रदेश
व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा)मदन मोहन गुप्ता उपस्थित
व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। आपने कहा सभी वर्गो
का विकास शासन का उद्देश्य है। प्रदेश को उत्तरोत्तर प्रगति की राह मे ले जाने के
लिए विकास की धारा का संतुलित प्रवाह आवश्यक है। आपने कहा हर क्षेत्र मे व्यापार
की संभावनाए है इन संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए सही योग्यता एवं जानकारी का
होना आवश्यक है। शासन द्वारा मध्यप्रदेश के उद्यमियों को व्यापारियों को
प्रशिक्षित कर समूचे विश्व मे उपलब्ध संभावनाओं से लाभ लेने हेतु प्रयास किया जा
रहा है। हर जिले मे व्यापारी व्यापार विकास हेतु अशासकीय समिति बनाई जाएगी। इस
समिति मे ५०० सदस्य होंगे। इन समितियों मे से ११ सदस्यों को मध्य प्रदेश व्यापार
संवर्धन बोर्ड मे पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ये सदस्य समिति के माध्यम से
प्राप्त समस्याओं को प्रशासन के सामने रखेंगे। ये सदस्य हर ३ महीने मे एक बार
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक
के साथ वित्त,
वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार, वाणिज्य कर, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खाद्य एवं औषधि
प्रसाधन, नगरीय
प्रशासन एवं विकास, नापतौल, एमपी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फसिलिटेशन, ट्राइफेक के
अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह बैठक समस्त प्रदेश मे एक साथ
निर्धारित तिथि मे होगी। व्यापारी व्यापार समिति द्वारा अग्रेषित की गयी समस्याओ
के ४५ दिनो के भीतर समस्या का निदान अथवा की गयी कार्यवाही से समिति को अवगत कराया
जाएगा। आपने कहा शासन भ्रष्टाचार के विरुद्घ जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करती
रही है। ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। इसके
अतिरिक्त असामाजिक तत्वो को भी व्यापारिक गतिविधियों मे हस्तक्षेप नहीं करने दिया
जाएगा। आपने कहा व्यापारियों को वैश्विक स्तर मे चल रही व्यापारिक गतिविधियों से
अवगत कराकर मध्यप्रदेश को ग्लोबल उपस्थिति दिलाई जाएगी। ३० साल के आगे समय के लिए
अभी से तैयारी करनी प$डेगी तभी हम लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आपने कहा अब व्यापारी
बाजार तक नहीं बल्कि बाजार को व्यापारियों तक लाने हेतु शासन प्रयासरत है। विकास
की धारा से मध्यप्रदेश का कोई भी कोना अछूता नहीं रहेगा। बैठक मे विधायक रामलाल
रौतेल,संवर्धन
बोर्ड के सदस्य हरीनारायण केडिया, कलेक्टर अनुग्रह पी, जीएम डीआईसी के आर ऊईके, बिक्री कर
अधिकारी देवेन्द्र टेकाम, जिला अग्रणी प्रबन्धक पीसी पांडे, जिला खाद्य
अधिकारी विपिन पटेल, श्रम अधिकारी मोहन दुबे समेत संबन्धित विभागीय अधिकारी एवं
किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम, कपड़ा व्यापारी संघ के राकेश
अग्रवाल,बर्तन
व्यापारी संघ के सुखलाल ताम्रकार, होटल संघ के संतोष अग्रवाल समेत जिले के विभिन्न वर्गों के
व्यापारी एवं विक्रेता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें