https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

जिपंसमान्य सभा बैठक में एक करोड ३५ लाख के विकास कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित

अनूपपुर। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष रूपमती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, सदस्य सुदामा सिंह सिग्राम,भूपेन्द्र सिंह , मंगलदीन साहू,माया चौधरी, स्नेहलता सोनी,सरला सिंह, सीएमएचओ डॉ आर पी श्रीवास्तर्व आरईएस के कार्यपालन यंत्री, पीएचईडी के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ.सलोनी सिडाना ने सामान्य सभा में लिये गये निर्णय का अधिकारीयो को पालन करने व तय समय-सीमा में कार्यवाही हो इसके लिए प्रोएक्टिव होकर काम करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि बैठक में विभागीय अधिकारी योजनाओ के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी के साथ ही समान्य सभा के सदस्यो एवं पदाधिकारीयो से फीड बैक साक्षा करे तथा योजना क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग पर चर्चा करे। डॉ. सिडाना ने बताया कि वित्तीय वर्ष २०१८-१९ के लिए परफारमेन्स ग्राण्ट मद की राशी प्राप्त हो गई है सभी सदस्य निर्धरित राशि के अनुरूप अपने क्ष्ेात्रो के विकास से सम्बन्धित वैकल्पिक तथा कन्र्वजेन्स प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत करने की अपेक्षा की सदस्यो ने अपने-अपने क्ष्ेत्रो के प्रास्ताव प्रस्तुत किये जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन सदन द्वारा दिया गया। बैठक में अमगंवा के ऑंगनवाडी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया की जॉंच करने, सरई पुलिस चौकी भवन की छत के सीपेज होने,बीड ग्राम पंचायत सचिव के स्थान परिर्वतन करने, कुम्हनी गांव में विद्युतीकरण, ग्राम बकेली में रंगमंच निर्माण कार्य पूर्ण कराने, विष्णुटोला, केल्हौरी, बरगॅवा,बदरा में पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित मुद्दे सदस्यो ने उठाये जिस पर विभागीय अधिकारीयों ने कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही।  कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा में  सदस्यो ने जिले भर में सोसाइटी में उर्वरक की अनुउपलब्धता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।  जिस पर खाद्य बीज, उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ट कार्यालयो से सतत सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। सदस्यो ने जनहितैशी मुदे  उठाये, सम्बंधित अधिकारियो ने पहल कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में सीएमएचओ डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव ने संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदस्यो से अपने अपने क्ष्ेात्र के पात्र हितग्राही को लाभन्विवत करने आपेक्षा व्यक्त की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत की स्थाई  समिति की बैठक समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत समान्य सभा बैठक में अनुपस्थित अधिकारीयों को कारण बातायो नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...