https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 9 मई 2018

रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रयासो से की मैन एवं गेटकीपर को ३० प्रतिशत हार्डवर्क एलांउस मंजूर



अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 8 से 10 मई को नई दिल्ली निर्धारित रेलवे बोर्ड पीएनएम मे एनएफआईआर रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग मद संख्या १४/२०१७ को मंजूर करते हुए की मेन एवं गेटकीपर को ३० प्रतिशत हार्डवर्क एलांउस मंजूर कर लिया है। उक्त जानकारी बोर्ड मीटिंग मे भाग ले रहे रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के.एस.मूर्ति एवं जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी ने दी। जहां मांग की स्वीकृति कराने मे एनएफआईआर के राष्ट्रीय महामंत्री एम राघवैया का प्रयास महत्वपूर्ण रहा। जिस पर की मेन एवं गेटकीपर को ३० प्रतिशत हार्डवर्क एलांउस मंजूर कराने पर राष्ट्रीय महासचिव का रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल के समन्वयक बी कृष्ण कुमार, मजदूर कांग्रेस के केन्द्रीय पदाधिकारी डी के स्वाईन, शेर खान, लक्ष्मण राव, राजकुमार सांडे, शाखा सचिव बिलासपुर मंडल पप्पू सिंह, रामदास राठौर, बाल कृष्ण बंगारी, जे पी यादव, जगदीश, आर के याव आदि ने अभार व्यक्ति किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...