https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 17 मई 2018

पीएम आवास योजना के नाम पर लिए पैसे,ग्रमीणों ने शपथ पत्र दे एसडीएम को सौपा ज्ञापन

राजेन्द्रग्राम। जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरारीखुर्द के ग्राम हर्रई में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करवाने के नाम पर सरपंच पति व सचिव द्वारा कई हितग्राहियो से तकनीकी स्वीकृति दिए जाने के नाम पर 1500 रूपए लिए जाने का आरोप हितग्राहियो ने लगाया है। जिसकी शिकायत पुष्पराजगढ़ एसडीएम बाला गुरू के कर निष्पक्ष जांच करते हुए सरपंच, सरपंच पति व सचिव एवं सचिव पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
तोडवा दिए कच्चे मकान
ग्राम पंचायत गिरारी खुर्द में पीएम आवास योजना में तकनीकि स्वीकृति को लेकर सरपंच, सरपंच पति, सचिव तथा सचिव पति द्वारा रूपए लेकर गरीब आदिवासियो के कच्चे मकान को तोडवा दिया गया। वहीं अब इन्हे पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल पाने के कारण उनके कच्चे घर भी टूट चुके है। जिससे अब उन्हे रहने के लिए भी छत नसीब नही हो रहा है।
सरपंच-सचिव पति की मनमानी


ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत गिरारी खुर्द का सरपंच हेमबती बाई, सरपंच पति भंवर सिंह, सचिव लक्ष्मी बाई तथा सचिव पति जितेंद्र बघेल का पूरे पंचायत के निर्माण कार्य एवं योजनाओ में अनियमितता की जा रही है। जहां शासन की किसी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 5 हजार रूपए की मांग की गई है, जिसमें पहली किश्त 1500 रूपए, तकनीकि स्वीकृति के नाम पर 1500 रूपए तथा तीसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपए लिए गए। लेकिन उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ नही मिलने पर हितग्राहियो ने शिकायत एसडीएम से की।
पतियो द्वारा की जा रही ठेकेदारी
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच एवं सचिव पतियो ने अपना-अपना फर्म भी बना रखा है, जो ग्राम पंचायत के सभी कार्यो में ठेकेदारी का कार्य भी कराते है। जिसमें घटिया निर्माण कार्य कर रूपए का बंदरबांट कर लिया जाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण गिरारी में सीसी सड़क जो कि कुछ ही महीनो में इतना जर्जर हो चला है कि यहां पैदल चलना भी दुर्भर हो चला है।
इनका कहना है
ग्रमीणों की शिकायत के आधार पर जांच की गई है, जांच में रूपए लेने का मामला सही है।

जागृत सिंह, पंचायत इंस्पेक्टर पुष्पराजगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...