https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 22 मई 2018

जनहित के लिए एकजुट होकर करना होगा कार्य- अनुग्रह पी

नवागत कलेक्टर की पत्रकार वार्ता

अनूपपुर। नवागत कलेक्टर अनुग्रह पी ने कार्यभार संभालने के पश्चात २२ मई को जिले के पत्रकारो से चर्चा कर जिले की वर्तमान समस्याओ से अवगत हुई। अनुग्रह पी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे किसी भी एक ग्राम पंचायत को गोद लेकर वहां की समस्त घरो मे शौचालय निर्माण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करे जो जिले के लिए एक उत्कृष्ठ पहल होगी। साथ ही समस्त जिले के साथ प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ उनके उपयोग के प्रति जागरूकता भी आवश्यक है। तभी सही मायने मे योजना से लक्षित परिणामो की प्राप्ति हो सकेगी। वहीं कलेक्टर ने कहा की कार्य मे लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारियों को दंडित किया जाएगा, लेकिन सर्वप्रथम प्रयास यही रहेगा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न ही न होने पाए। क्षेत्र मे स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था मे सुधार की राह मे आ रही समस्याओ, नवीन सुविधाओ के आने के उपरांत भी राजस्व समस्याओं के निराकरण डायवर्जन,नामांतरण जैसी सुविधाओ स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय का संचालन, पिछड़े हुए जनपद पुष्पराजगढ़ मे विशेष ध्यान देने, शिक्षा व्यवस्था शिक्षको के एटेचमेंट की अनियमितता, अनूपपुर वेंकटनगर मे चल रहे निर्माण कार्य, सब्जी मंडी एवं जिला मुख्यालय मे सड़को  के अतिक्रमण, कॉलरी क्षेत्र मे भूमि के अधिग्रहण, अवैध उत्खनन, पेय जल की समस्याओ समेत जिला मुख्यालय को एक आधुनिक स्वरूप देने की बात कलेक्टर के समक्ष रखी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...