उपलब्ध संसाधनो से ही बेहतर उपचार के डॉक्टरो को दिए निर्देश
अनूपपुर। जिला
चिकित्सालय में डॉक्टरों की मनमानी तथा संसाधनों की समस्या से परेशान मरीजो को
स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कलेक्टर पी अनुग्रह ने ३० मई बुधवार की शाम
४ बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सीएमएचओ सहित सीएस व डॉक्टरों
की टीम उपस्थित रही। औचक निरीक्षण में कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर भवन में बने पोषण
पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी पाई गई, जहां निर्धारित सीटों के अनुसार बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए। साथ ही
जिले के पोषण पुर्नावास केन्द्रो पर बच्चों को सुपोषित कराने निर्देशित किया गया।
जिसके बाद कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती बच्चों की माताओं से मिलकर उनकी खान-पान
संबंधी जानकारी ली तथा ट्रामा सेंटर के लिए उपलब्ध कराए गए सफाई स्टाफों के संबंध
में जानकारी लेकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षक में
कलेक्टर ने ब्लड बैंक की जानकारी ली, जिसमें सीएमएचओ ने वर्तमान में ३४ यूनिट ब्लड का स्टॉक होना बताया। कलेक्टर ने
एसएनसीयू वार्ड, डायलसिस यूनिट, प्रसव वार्ड सहित सिविल सर्जन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर पी
अनुग्रह ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओ के लिए वर्तमान में उपलब्ध संसाधन के
हिसाब से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराने के लिए डॉक्टरो को निर्देशित
किया गया। वहीं लगातार जिला चिकित्सालय में मरीजो को बेहतर उपचार नही मिलने की
शिकायत पर कलेक्टर ने स्वयं ही अस्पताल का निरीक्षण को नियमित रूप में स्वयं करने
का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें