https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 18 मई 2018

जिला जेल में पहले दिन लाए गए 26 कैदी

अनूपपुर  जिला मुख्यालय में लोक निर्माण विभाग द्वारा 7 करोड 19 लाख की लागत से 6 हेक्टेयर परिसर में नव निर्मित 100 कैदियो वाले जिला जेल का मुख्यमंत्री द्वारा शहडोल जिले के लालपुर से 17 मई लोकार्पण किए जाने के बाद 18 मई को पहले दिन शहडोल जिला जेल में रखे जिले के 26 कैदियो को अनूपपुर जिला जेल लाया गया। वहीं उप जेल अधीक्षक रविशंकर ने बताया कि जिला जेल सहित परिसर की व्यवस्थाओ के लिए परिसर में ही आरक्षको के लिए आवास बनाए गए है। जहां पूरे परिसर को हाईमास्क लाईट से प्रकाशित किया गया। वहीं उप जेल अधीक्षक ने बताया कि पहले उप जेल के अनुसार पद स्वीकृत किया गया था, जिसके अनुसार 19 प्रहरी की नियुक्ति की गई थी, जिन्हे प्रदेश भर के जेलो से प्रहरियो को संलग्र किया गया है। वहीं अब जिला जेल के अनुसार ही पद की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें बलो की संख्या जिला जेल के अनुसार बढ़ेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नहाने गई महिला गहरे पानी में डूबने से मौत

  अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसेलकला में गहरे पानी में नहाने के लिए गई हुई महिला की डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर प...