https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 मई 2018

लापता सांसद को विकास यात्रा के प्रचार में युवाओं ने घेरा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं पर सौंपा ज्ञापन
सांसद के आश्वासन पर युवाओं के बीच बढ़े विवाद, कहा आश्वासन नहीं विकास चाहिए।
अनूपपुर भाजपा के चार साल के विकास कार्यो की प्रचार प्रसार में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लापता सांसद ज्ञान सिंह शनिवार 26 मई की दोपहर कोतमा में स्थानीय युवाओं के घेरे में घिर गए। जहां युवाओं और सांसद के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में व्याप्त स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं को लेकर एक घंटें तक वाद विवाद हुआ। इस दौरान सांसद युवाओंं को डॉक्टरों व संसाधनों को लेकर आश्वासन पर आश्वासन देते रहे, वहीं दूसरी ओर युवाओं द्वारा आश्वासन नहीं तत्काल व्यवस्थाओं को बनाने को लेकर बहस होता रहा। यह विवाद घंटे तक जारी रहा। युवाओं का कहना था कि अबतक हर मंत्री विधायक ने सिर्फ आश्वासन हंी दिए है, लेकिन व्यवस्थाएं वर्षो से बदहाल बनी हुई है। जबकि कोतमा नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के दर्जनों गांव के ढाई लाख लोगों के उपचार का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा हीं है। बावजूद शासन और प्रशासन ने लापरवाही बरती।  विदित हो कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के लापता सांसद ज्ञान सिंह शनिवार को एनएच 43 पर कोतमा वनडिपो के पास देखा गया। जहां स्वास्थ अव्यवस्था से नाराज युवाओं ने  पूर्व कैबनेट मंत्री तथा वर्तमान शहडोल सांसद ज्ञान सिंह को घेर लिया। युवाओं ने भाजपा सरकार के उदासीनता को जिम्मेदार ठहराते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान युवाओं ने  जिला प्रभारी मंत्री संजय पाठक को भी आड़े हाथों लेते हुए पूर्व में कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए एम्बुलेंस वाहन देने के आश्वासन को बताते हुए अबतक कोई भी वाहन नहीं मिलने की बात कही। इससे पूर्व नगर के युवाओं ने काली पट्टी बांध एसडीएम कोतमा को ज्ञापन सौंपा।  हालांकि बाद में आक्रोशित युवाओं ने सांसद के 1 माह के आश्वासन पर  सभा के लिए जाने दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...