https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 मई 2018

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 28 से अनिश्चित कॉलीन हडताल पर

अनूपपुर म.प्र. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ प्रांतीय निकाय भोपाल के निर्देशन पर अपनी मांगो की पूर्ति के लिए जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीटीएम, एअीएम, संविदा लेखापाल, तकनीकी सहायक तथा किसान मित्र/ किसान दीदी 25 मई से काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए 28 मई को इंदिरा तिराहे स्थित एमपी एग्रो अनूपपुर के समीप अनिश्चित कालीन हडताल व धरना प्रदर्शन कर अनिश्चित कॉलीन हडताल पर रहेगे। जिसमें जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि हाईकोर्ट न्यायालय के  निर्णय अनुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो को सर्वेयर के समान वेतनमान शीघ्र कैबिनेट में स्वीकृत किया जाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, आत्मा योजना अंतर्गत संविदा तकनीकी सहायक, जिला सलाहकार, बीटीएम, एटीएम, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, लेखापालको विभाग में रिक्त पदो पर संविलियन नीति बनाकर संविलियन किए जाने, किसान मित्र, किसान दीदी को प्रतिमाह 500 रूपए मानदेश् के स्थान पर कलेक्ट्रेट रेट के आधार पर प्रति माह भुगतान किए जाने की मांगो को लेकर अनिश्चित कॉलीन हडताल पर बैठेगें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...