https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 मई 2018

ग्राम क्योंटार मे मछुआ समिति के सदस्यों हुए प्रशिक्षित

अनूपपुर। सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जिले मे आदिवासियों की आजीविका के संवर्धन के लिए मत्स्य विभाग द्वारा विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में क्योंटार में आदिवासी मछुआ सहकारी समिति को मत्स्योपादन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण मे मछली पकडऩे के तरीको, मछलियों के पोषण एवं रख-रखाव की जानकारी एवं बिक्री हेतु बाजार की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान समिति के सदस्यों सहित मत्स्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे। समिति के समस्त 17 सदस्य वर्तमान मे गरीबी रेखा के नीचे बसर कर रहे है। जिससे उनकी आजीविका मे संवर्धन होगा। श्री परिहार ने बताया कि आदिवासी मछुआ सहकारी समिति को मत्स्य पालन हेतु मोजर वेयर जलाशय लीज मे दिया जाएगा एवं समय समय पर सदस्यो का मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हो सके। उक्त प्रशिक्षण जनजातीय उप योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...