https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 30 मई 2018

कार्यालयीन समय पर गहरी नींद पर उपायुक्त सहकारिता

अनूपपुर संयुक्त कलेक्ट्रेट अनूपपुर में संचालित २५ विभागो में कई विभाग ऐसे है जहां पर विभाग प्रमुख द्वारा कार्यालयीन समय पर अपने कक्ष का दरवाजा बंद कर एसी व कूलर की हवा मे सोते नजर आ रहे है, इसके साथ ही भृत्य को अपने कक्ष में बिना किसी आदेश के कक्ष में प्रवेश करने से मना कर दिया जाता है। जिसमें ३० मई बुधवार को कलेक्ट्रेट में उपायुक्त सहकारिता विभाग के उपायुक्त सी.पी. भदौरिया अपने कक्ष में गहरी निंद में देखे गए। वहीं जहां कार्यालय में समूहो की कई महिलाओ को अपने-अपने पंजीयन कराने के आवेदन लिए परेशान देखी गई। वहीं कार्यालय के दैनिक कार्य की प्रगति क्या होगी इनके नींद से पता चल सकता है। वहीं उपायुक्त सहकारिता सीपी भदौरिया के अपने कक्ष में गहरी नींद में रहने की फोटो कैमरे में कैद हो गई। जिसकी जानकारी भी इन्हे नही लगी। जिसके बाद सूचना तत्काल कलेक्टर अनुग्रह पी को दी गई, जहां उन्होने तत्काल इस संबंध में जानकारी लेकर कार्यलयीन समय पर उपायुक्त सहकारिता के सोने का कारण कारण पूछा जाने की बात कही गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...