https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 15 मई 2018

जैतहरी मे हो रहा व्यक्तित्व निर्माण



गायत्री परिवार का शिविर १५ - २० म ई तक 
अनूपपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार अनूपपुर द्वारा जैतहरी सामुदायिक भवन मे १५ से २० म ई तक व्यक्तित्व निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं से अधिक संख्या मे शिविर का लाभ उठाने की अपील आयोजकों द्वारा की गयी है। ललन सिंह राठोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगुल राठोर,शंकर लाल सिंधिया, सोमचन्द्र सोनी,दिलीप मिश्रा, रामसिंह राठोर,भारत सिंह,सविता राठोर,पी के जैन ,नारायण सिंह,चन्द्रशेखर राठोर,भागीरथ सिंह के साथ गायत्री परिवार अनूपपुर के सदस्यों की उपस्थिति में  शिविर का १५ म ई को औपचारिक शुभारंभ हुआ।‌शिविर मे अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा,पुष्पराजगढ ,व्यंकटनगर के साथ अन्य स्थानों के लोग शामिल हो रहे हैं।चिन्तनशील,चरित्रवान,स्वस्थ ,देश भक्त सुसंस्कृत युवा निर्माण के उद्देश्य से आयोजित किये गये इस शिविर को लेकर लोगों मे व्यापक उत्साह है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...