https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 28 मई 2018

30 किलो गांजा की तस्करी करते कार पकडाई

अनूपपुर  थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम खुंटाटोला के पास 24 मई गुरुवार की दरम्यिानी रात जैतहरी पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की और आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, इस दौरान सफेद रंग की चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 सीडी 0625 अचानक पुलिस की जांच देखते हुए ग्राम कुकुरगोंड़ा की ओर भागने लगा। जिस पर पुलिस को संदेह होने पर वाहन का पीछा किया गया, जिस पर वाहन चालक पुलिस को वाहन पीछा देखते हुए ग्राम कुकुरगोडा के पास चौराहा में वाहन छोड चालक फरार हो गया। जहां पुलिस ने वाहन की जांच की गई, जिसमें वाहन में रखे 30 किलो 900 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार सहित वाहन को जब्त करते हुए थाना में खड़ा कर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा एनडीपीएस के तहत मामला कायम कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...