अनूपपुर। जनपद पंचायत
कोतमा मे पीएम आवास योजना एवं शौचालय निर्माण मे व्यापक फर्जीवाडा सामने आया है, जिससे शासन की इस महत्वकांक्षी योजनाओ पर ग्रहण लग गया है। कोतमा जनपद के
ग्राम पंचायत पिपारिया मे शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाडे को
लेकर भाजपा पदाधिकारी ब्रदी प्रसाद शर्मा ने संभागायुक्त से शिकायत कर निष्पक्ष
जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जिसमें पंचायत मे बिना शौचालय निर्माण के ही
लाखो की राशि आहरित कर लिए जाने के साथ अधूरे शौचालय निर्माण पर उसकी उपयोगिता पर
प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है। वहीं पंचायत में अब भी 90 प्रतिशत हितग्राहियो के
शौचालय उपयोगिता विहीन है।
फर्जी बिल के माध्यम से आहरित की राशि
ब्रदी शर्मा ने
आरोप लगाया है कि रोजागर सहायक ने अपने सगे भाई भानू प्रताप केवट के नाम भानू
प्रताप ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स एवं निर्माण साग्रमी विक्रेता के नाम से विभिन्न
निर्माण कार्यो पर 33 लाख 48 हजार 228 रूपए का बिल प्रस्तुत कर अलग-अलग खाता नंबरो
से राशि आहरित की गई। जबकि उक्त नाम से कोई दुकान एवं फर्म ही नही है साथ ही उसी
भाई के नाम से एसबीआई कोतमा शाखा के खाता क्रमांक 30752879762 पर ठेकेदार बिना काम
किए श्रमिक बताकर शासकीय धन राशि का प्रभक्षण किया गया।
परिजनो के नाम से की राशि आहरित
रोजगार सहायक
द्वारा अपने एवं अपने परिजनो के नाम से बिना मजदूरी किए श्रमिक दर्शाकर 675 दिवस
एवं बगैहाटोला से 193 दिवस की मजदूरी राशि आहरित की गई है। इसी प्रकार ग्राम
पिपारिया के परमेश्वर मटेरियल सप्लायर के नाम पंजीकृत होना बताकर कुल 2 लाख 86
हजार 625 रूपए का भुगतान बताया गया। जबकि उक्त नाम की कोई दुकान एवं प्रतिष्ठान
ग्राम पिपारिया मे नही है। उक्त सभी बिन्दुओं की जांच टीम गठित कर निष्पक्षता
पूर्ण जांच करते हुए दोषी के खिलाफ
कार्यवाही की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें