https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 17 मई 2018

दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही जर्जर सड़क

कोतमा। नपा पसान अंतर्गत जमुना-हरद सड़क मार्ग जर्जर होने से राहगीरो को आवागमन करने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क में हो चले गड्ढो के कारण जहां राहगीरो सहित दो पहिया व चार पहिया वाहनो के चलने से दुर्घटनाओ की आशंका बना हुई है। वहीं बरसात के दिनो में इस मार्ग में जहां आवागमन और मुश्किल हो जाएगा, वहीं इस समस्या को दूर करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई सार्थक प्रयास नही किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...