अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्री में 26 मई की सुबह युवक विक्रम राठौर
पिता जगदीश राठौर निवासी ग्राम गिरवर थाना गौरेला छग द्वारा अपने रिश्तेदार के घर
पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने पर युवक के परिजनो सहित ग्राम गिरवर थाना
गौरेला छग से लगभग एक सैकडा से अधिक लोगो ने 28 मई सोमवार को पुलिस
अधीक्षक कार्यालय पहुंच मृतक विक्रम की मौत की सूक्ष्म जांच कराने की मांग की गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक का ग्राम हर्री में एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसकों लेकर एक सप्ताह पूर्व ही युवती के परिजनों द्वारा मारपीट की गई थी।
युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कोई भी वजह अब तक सामने नहीं आई हैं। न ही उसका
किसी से भी किसी प्रकार का विवाद था। वहीं परिजनों द्वारा सोशल मीडिया में युवक की
मौत के बाद की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए पूरे मामले की जांच कराने की बात
कही। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने परिजनो को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देने के
साथ ही पीएम रिपोर्ट आने तथा मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाले जाने के निर्देश
भी दिए।
इनका कहना है
सभी संभावित बिन्दुओं पर जांच कराई जा रही है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें