हिंदुस्तान पावर ने जिले के दो शासकीय विद्यालयों को मिनी साईंस सेंटर का दिया उपहार
अनूपपुर।हिंदुस्तान
पावर सीएसआर ने सामाजिक उपक्रम स्टेम लर्निंग के सहयोग से जिले के दो शासकीय
स्कूलो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक एवं शासकीय उच्चतर विद्यालय अमगवां में 65 साईंस मॉडल्स से लैस
मिनी साईन्स सेंटर स्थापित किए गए है। जिसका शुभारंभ अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी
ने किया। जिसके जरिए विज्ञान और गणित के प्रमुख सिद्वांतों को सरल तरीके से समझा
जा सकता है। स्टेम लर्निंग के अधिकारी कुणाल भास्कर ने न्यूटन, आर्किमिडीज, परावर्तन-अपवर्तन, अपकेन्द्रीय बल, हुक के नियम, चेन प्रतिक्रिया, डीएनए संरचना, पुली ब्लॉक आदि सिद्घांतों को समझने में इन मॉडल्स की उपयोगिता समझाई। स्टेम
के प्रशिक्षक आदेश ने बताया कि ऐसे मॉडल्स की मदद से ५वीं से १०वीं कक्षा तक के
विद्यार्थी १२० सिद्घांतों को आसान तरीके से समझ सकते हैं। कंपनी के मुख्य सलाहकार
(ताप विद्युत संयंत्र परिचालन) वीके रेड्डी, एचआर एवं प्रशासनिक प्रमुख एचपी सिंह, कारपोरेट सीएसआर प्रमुख रानू कुलश्रेष्ठ ने साईन्स सेंटर का मुआयना किया।
कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सीएसआर विभाग की इस पहल का लाभ दूसरे विद्यालयों के
विद्यार्थी भी उठा सौपेगे। शासकीय कन्या विद्यालय के विज्ञान शिक्षक कौशलेंद्र
सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की हमारे विद्यार्थी इस सेंटर को लेकर बेहद
उत्साहित है। हिंदुस्तान पावर की इस अभिनव पहल से वैज्ञानिक शिक्षा को बढावा
मिलेगा। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पीके लारिया और एमबी पावर बाल भारती के
प्राचार्य हितेश तिवारी उपस्थित रहे। स्टेम लर्निंग को देश में ४० मेगा और ८०० मिनी
साइंस सेंटर स्थापित करने का श्रेय जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें