https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 मई 2018

डीजल और पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस ने आमसभा कर पीएम का जलाया पुतला,

भाजपा के 4 वर्षो की बताई नाकामी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार के डीजल और पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने 27 मई को जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर आमसभा को सम्बोधित किया। जिसमें भाजपा के चार साल चार दिन के कार्यकाल व विकास यात्रा को धोखे का कारोबार झूठी है भाजपा सरकार बताते हुए देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं वक्ताओं ने भाजपा को 4 सालों में सिर्फ बात ही बात कह देश के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को छलने का आरोप लगाया। साथ ही देश में महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने में सरकार की नीतियों की आलोचना की। कांग्रेसी वक्ताओं का कहना था कि विकास दूर से झकलता है, दिखता है, विकास की चमक होती है। लेकिन भाजपा सरकार ने अपनी झूठी शान और वाहवाही में सिर्फ घोषणाओं का पुल खड़ा कर दिया। यहीं कारण है कि हमारे अनूपपुर में भाजपा विधायक के बावजूद अनूपपुर का विकास पिछले चार सालों में नहीं हो सका। आमसभा को सम्बोधित करते हुए अनूपपुर पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कांग्रेस के समय पेट्रोल और डीजल की भी कीमत थी, लेकिन वह आमजनों के हितों के अनुसार निर्धारित थी। लेकिन आज भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें दुगुनी हो गई। इससे परिवहन पर बढ़े खर्च का भार खाद्यानों और आमजीवन के रोजमर्रा के सामनों पर चढ़ गया। जिसके कारण देश-प्रदेश में महंगाई अधिक बढ़ गई है। इससे गरीब परिवार तो क्या मध्यम वर्ग भी प्रभावित हो गया है। वहीं सरकार के अच्छे दिन लाने की घोषणाएं कागजी साबित होती हुई बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, किसानों के फसलों की वाजिब मूल्यों से कम भाव, व्यापारियों पर जीएसटी की मार, किसानों के नाम पर अनेक योजनाओं का संचालन का उसके लाभ से वंचित करना तक सीमित हो गई है। आससभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, महिला कांग्रेस मोर्चा अध्यक्ष गीता सिंह, पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, रामनरेश गर्ग, एड. संतोष अग्रवाल, सुनील सराफ, सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं ने अपनी संगठन को भी निष्क्रय बताते हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह बूथ लेबल पर कार्य करने की अपील की। वक्ताओं का कहना था कि अगर अब भी कांग्रेसी कार्यकर्ता, पदाधिकारी अपने-अपने घरों में दुबके रहे तो 2019 में भाजपा की जीत को नहीं रोक पाएंगे। वहीं आमसभा उपरांत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनूपपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जबकि ज्ञापन सौंपने के दौरान ही कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...