अनूपपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार के डीजल और पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा
वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने 27 मई को जिला मुख्यालय के
इंदिरा तिराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर आमसभा को सम्बोधित किया। जिसमें
भाजपा के चार साल चार दिन के कार्यकाल व विकास यात्रा को धोखे का कारोबार झूठी है
भाजपा सरकार बताते हुए देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। इस दौरान
कांग्रेसी नेताओं वक्ताओं ने भाजपा को 4 सालों में सिर्फ बात ही बात कह देश के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को
छलने का आरोप लगाया। साथ ही देश में महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने में सरकार की
नीतियों की आलोचना की। कांग्रेसी वक्ताओं का कहना था कि विकास दूर से झकलता है, दिखता है, विकास की चमक
होती है। लेकिन भाजपा सरकार ने अपनी झूठी शान और वाहवाही में सिर्फ घोषणाओं का पुल
खड़ा कर दिया। यहीं कारण है कि हमारे अनूपपुर में भाजपा विधायक के बावजूद अनूपपुर
का विकास पिछले चार सालों में नहीं हो सका। आमसभा को सम्बोधित करते हुए अनूपपुर
पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कांग्रेस के समय पेट्रोल और डीजल की भी कीमत
थी, लेकिन वह आमजनों के हितों के अनुसार
निर्धारित थी। लेकिन आज भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल की
कीमतें दुगुनी हो गई। इससे परिवहन पर बढ़े खर्च का भार खाद्यानों और आमजीवन के
रोजमर्रा के सामनों पर चढ़ गया। जिसके कारण देश-प्रदेश में महंगाई अधिक बढ़ गई है।
इससे गरीब परिवार तो क्या मध्यम वर्ग भी प्रभावित हो गया है। वहीं सरकार के अच्छे
दिन लाने की घोषणाएं कागजी साबित होती हुई बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, किसानों के फसलों की वाजिब मूल्यों से कम भाव, व्यापारियों पर जीएसटी की मार, किसानों के नाम पर अनेक योजनाओं का संचालन का उसके लाभ से वंचित करना तक सीमित
हो गई है। आससभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, महिला कांग्रेस मोर्चा अध्यक्ष गीता सिंह, पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, रामनरेश गर्ग, एड. संतोष
अग्रवाल, सुनील सराफ, सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं ने
अपनी संगठन को भी निष्क्रय बताते हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह
बूथ लेबल पर कार्य करने की अपील की। वक्ताओं का कहना था कि अगर अब भी कांग्रेसी
कार्यकर्ता, पदाधिकारी
अपने-अपने घरों में दुबके रहे तो 2019 में भाजपा की जीत को नहीं रोक पाएंगे। वहीं आमसभा उपरांत कांग्रेसी
कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनूपपुर एसडीएम को
ज्ञापन सौंपा। जबकि ज्ञापन सौंपने के दौरान ही कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने
एसडीएम कार्यालय के सामने अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर प्रधानमंत्री का पुतला
दहन किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु
अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें