https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 मई 2018

अखिल भारतीय किसान सभा ने आमसभा कर अपनी मांगो के संबंध में सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर। अखिल भारतीय किसान सभा अनूपपुर के मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन के माध्यम से 5 सूत्रीय मांगो को लेकर २९ मई को जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में आमसभा आयोजित कर कलेक्टर के नाम एसडीएम अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा। वहीं आयोजन में प्रांतीय अध्यक्ष जनक राठौर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से अनूपपुर जिले में सिंचाई की समुचित व्यवस्था हेतु स्टॉप डेम, डायवर्सन नहर निकाल कर लिफ्ट ऐरिगेशन के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था किए जाने, किसानो का बकाया बिजली बिल माफ किए जाने व उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण बनाकर बिजली बिल माफ किए जाने व उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण बनाकर सख्ती से विद्युत बिल की वसूली कार्यवाही रोक लगाए जाने, वन अधिकार कानून के तहत वन भूमि पर काबिज किसानो को पट्टा दिए जाने, मोजर वेयर कंपनी की प्रभावित गांव के विस्थापित किसानो को पुनर्वास नीति का पालन किए जाने व उनको नौकरी दिलाए जाने तथा मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी चचाई में नेशनल सिक्योरिटी सर्विस कैम्प चचाई अंतर्गत प्राइवेट सुरक्षा सैनिक के पद पर वर्ष 2014 से कार्यरत जिन लोगो को कार्य से हटा दिया गया है उन्हे कार्य में वापस लिए जाने एवं बकाया मजदूरी का भुगतान दिलाए जाने संबंधी मांग रखी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...