https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 30 मई 2018

बाल भारती स्कूल के दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत



अनूपपर। केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं कक्षा की परीक्षा में एमबी पावर बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 10 वीं कक्षा का पहला बैच होने तथा अमूल्या अग्रवाल ने 92.60 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं 90.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रियांशु गुप्ता ने दूसरा और 86 प्रतिशत अंक के साथ अदिति गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में परियोजना प्रभावित परिवारों के बच्चो की संख्या अधिक है। इस परीक्षा में अमूल्या अग्रवाल ने हिंदी और विज्ञान दोनों विषयों में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया, वहीं अदिति गुप्ता ने सोशल साइंस में 98 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी में विशेष रूचि रखने वाले प्रियांशु ने इस विषय में 91 प्रतिशत अंक हासिल किया है। बाल भारती के प्राचार्य हितेश तिवारी ने बताया कि दसवीं कक्षा का यह पहला बैच था। जहां पहले ही प्रयास में हमने सौ फीसदी परिणाम हासिल किया है। यह हमारे विद्यार्थियों, शिक्षको, कंपनी प्रबंधन और अभिभावकों के समर्पण का परिणाम है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...