https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 31 मई 2018

अचानक हुई तेज बारिश ने दी गर्मी से राहत, तेज हवा से गिरा पेड

अनूपपुर  जिले में अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ, जहां तेज हवा के साथ हल्की सी हुई बारिश की फुहार से लोगो को भीषण गर्मी में राहत मिली, वहीं तेज हवा के कारण स$डकों के किनारे लगे पेड की टहनी भी टूट कर स$डको पर गिर पडी रही। वहीं तेज हवा व आंधी के कारण नपा पसान अंतर्गत गेस्ट हाऊस तिराहे के पास लगे आम का पे$ड की टहनी अचानक टूटकर बिजली तार के खंभे पर गिर गई, जिसके कारण घंटो मार्ग अवरूद्घ रहा। वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...