https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 मई 2018

सीबीएससी बोर्ड परिक्षा का परिणाम जिले में रहा अव्वल

अनूपपुर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित सीबीएसई कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 26 मई शनिवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें अनूपपुर जिले के अधिकांश स्कूलों के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे। शनिवार को घोषित हुए परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी के सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उर्तीण कर जिले का मान बढाए रखा। वहीं बिजुरी में रामाकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ ने 95.75 प्रतिशत परिणाम रहा जिसमें विभूति नारायण शुक्ला ने 86.80 प्रतिशत, स्वाती वैश्य ने 85.40 प्रतिशत, नीतिश कुमार सिंहा ने 85.20 प्रतिशत, स्नेहा अग्रवाल ने 84.40 प्रतिशत, सोमी बनर्जी ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित किए है। इनमें सभी छात्र साईंस, गणित तथा कॉमर्स संकाय के हैं। विद्यालय से 45 छात्रो में 30 प्रथम श्रेणी तथा 15 द्वितीय श्रेणी में उत्र्तीण हुए। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक 94.9 प्रतिशत परिणामों हासिल किए। परिणामों की वरीयता सूची में केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी के अभिराज पिता अरविंद कुमार लाल ने 92.04 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं नवोदय विद्यालय अमरकंटक के साईंस संकाय की छात्रा समीक्षा दुबे ने 92.04 प्रतिशत तथा कॉमर्स संकाय की पूर्णिमा वर्मा ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अमरकंटक स्थित कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन स्कूल की परीक्षा में 65 छात्र शामिल हुए। जिसमें विकास चंद्र सिंह ने 84 प्रतिशत, संदीपन द्विवेदी ने 83.80 प्रतिशत (साईस संकाय) से परीक्षा उत्तीण हुए, जबकि आकाश सोनी ने 82 प्रतिशत तथा परिकृष्टि तिवारी ने 81.60 प्रतिशत (कॉमर्स संकाय) में अंक हासिल किए। केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी का परिणाम सौ प्रतिशत रहा। जमुना कॉलरी में सभी 24 बच्चे उत्तीर्ण हुए। जिसमें पहला स्थान अभिराज पिता अरविंद कुमार लाल निवासी जमुना कालरी को 92.40 प्रतिशत और काजी फरहाना इमरान पिता काजी मोहम्मद इमरान अली निवासी भालूमाड़ा को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इसी तरह तीसरे नंबर पर आयुषी रस्तोगी 88 प्रतिशत व नूरी फातमा 83.4 प्रतिशत, राखी सोनी 81.8 प्रतिशत के साथ बेहतर सूची में उपर रही। इसके अलावा अन्य सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अभिराज ने बताया कि वह आगे यूपीएससी परीक्षा देकर देश की सेवा करना चाहता है। जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 79 परीक्षार्थियों में 75 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें साइंस संकाय में 42 छात्रों में 41 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई, जबकि एक छात्र पूरक के रूप में सामने आया। वहीं वाणिज्य संकाय में कुल 37 छात्रों में से 25 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी, 9 द्वितीय श्रेणी, 2 पूरक तथा एक अनुत्तीण हुए। जबकि सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों में कुमारी पूर्णिमा वर्मा 92.4 प्रतिशत, अभिषेक शाक्य 85 प्रतिशत तथा श्रेया सोनी 84.4 प्रतिशत अंक के साथ उत्र्तीण हुई। जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आवासीय स्कूल से 40 छात्रों में 39 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 29 उत्र्तीण रहे तथा 7 छात्र पूरक तथा 3 फेल रहे। एकलव्य के परीक्षा परिणाम 74.35 फीसदी रहा। यहां 4 छात्र प्रथम श्रेणी, 25 द्वितीय श्रेणी, 3 तृतीय श्रेणी, तथा 7 पूरक रहे। जबकि चचाई की प्रायवेट स्कूल आरसी स्कूल के परिणाम 64 फीसदी रहा। स्कूल से 25 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...