https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 31 मई 2018

जनपद सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

अनूपपुर। जनपद पुष्पराजगढ के सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जनो को मतदाता सूची प्रकाशन ३० मई को नगर परिषद एवं ग्राम पंचायतों में बीएलओ के द्वारा किया गया है। उक्त सूची विधानसभा के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमे ३० मई से ८ जून तक नाम काटने और जो$डने का काम किया जाएगा। जो भी व्यक्तियों का १ जनवरी २०१८ को १८ वर्ष पूर्ण कर लिए हो उनका नाम जो$डा जाएगा एवं जो समान्यत: निवास नही कर रहे हो या एक ही व्यक्ति का नाम अन्यत्र कही और जु$डा हुआ होगा उन व्यक्तियों का सर्वे कराकर दावा आपत्ति लेकर एवं भारत निर्वाचन आयोग सॉफ्टवेयर द्वारा तैयार डुप्लीकेट सूची के आधार पर नाम काटने का काम किया जाएगा। परंतु एक व्यक्ति एक ही नाम पर दावा आपत्ति कर उसको कटवा सकता है जिसमे नगर परिषद अमरकंटक में पांच बीएलओ एवं पांच अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिस पर मसराम द्वारा नगर परिषद के सभी पार्षदों एवम अध्यक्ष उपाध्यक्ष से अपील की गई। इस अभियान में अपने अपने वार्डो जाकर कर्मचारियों का सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाए। जिस पर हीरा सिंह द्वारा नगर परिषद सीमा में कुछ गांवों के नाम जुडे होने की विसंगति को बताया गया जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा इस विसंगति को दूर करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, नगर परिषद अध्यक्ष प्रभा पनाणिया, उपाध्यक्ष नगर परिषद अमरकंटक रामगोपाल द्विवेदी, वनवाशी विकास परिषद अध्यक्ष सौरभ श्याम, नपा अमरकंटक के पार्षद अंजना कटारे, रेखा द्विवेदी, वंदना मिश्र, उपयंत्री अंकिता गौतम, ग्राम पंचायत किरगी सरपंच अहिल्या बाई, डिस्ट्रिक मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र मसराम, नायब तहसीलदार सशांक सेन्डे, पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह, पुष्पेंद्र रजक सहित सरपंच सचिव व जनप्रीतनिधि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...