https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 30 मई 2018

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निगवानी के ड्रेसर ने खोला अवैध क्लिनिक, ग्रामीणो का कर रहा उपचार

अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर बनाने जहां प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयासरत है, वहीं कोतमा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की लचर व्यवस्था व बेहतर उपचार न होने पर परेशान मरीज क्षेत्र में मक्कडजाल की तरह फैले झोलाछाप डॉक्टरो के क्लिनिंक जाने विवश है। जिसका प्रमुख कारण ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो की अज्ञानता प्रमुख है। वहीं ग्राम पंचायत निगवानी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ड्रेसर द्वारा ग्राम पंचायत निगवानी सहित आसपास के ग्रामीणो का बकायदा उपचार किया जा रहा है। वहीं इसके लिए ड्रेसर द्वारा  अपने ही घर में बकायदते क्लिनिंक चलाकर मरीजो का उपचार  कर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोला छाप डॉक्टरो के खिलाफ कार्यवाही करने न तो किसी प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके कारण   नगर सहित ग्रामीण अंचल में इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका प्रमुख कारण शासकीय अस्पतालो मे लोगो को गुणवत्ता पूर्ण उपचार न मिलना है। जहां मरीज झोलाछाप डॉक्टरो  के पास पहुंच उपचार करा रहे है। इसके लिए बकादा ड्रेसर द्वारा   अपनी क्लिनिक में दवाईयों के साथ बॉटल चढाने की व्यवस्था भी की है तथा उपचार के नाम पर मरीजो को मोटी रकम वसूली जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...