अनूपपुर। जिले में अवैध रूप से पशुओ की तस्करी किए जाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस
मुखबिर की सूचना पर अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में भालूमाडा पुलिस ने 23 मई की दरम्यिानी रात
ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1789 में अवैध रूप से पशु 19 मवेशियो तस्करी तथा मवेशियो से लदी ट्रक की रैकी कर रहे चार पहिया क्रमांक
एमपी 19 सीबी 6796 को रोक जांच की गई
तथा जांच के दौरान 8 आरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार 450 रूपए जब्त करते हुए
सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम 1960, 6 (ग)/11, 14 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 66/192, 81/177, 115/190(2) एमव्ही एक्ट के तहत
मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
१९ मवेशियो से भरा ट्रक पकडाया, ३ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भालूमाडा थाना प्रभारी राकेश कुमार वैश्य
ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच ट्रक क्रमांक एपमी 19 एचए 1789 को भालूमाडा के पास
रोक जांच की गई, जहां ट्रक के
अंदर 19 नग मवेशी
जिनमें 10 नग भैंस तथा 9 नग पड़ा क्रूरता
पूर्वक भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने वाहन में लोड कर पशुओ के परिवहन संबंधित
दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका। जिस पर
पुलिस ने आरोपी सकीलउद्दीन पिता मोहम्मद रजा उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नं.
93 पुरानी बस्ती
कुंडा जिला प्रतापगढ़ उ.प्र., नान्हू नायक पिता ब्रजलाल नायक उम्र 28 वर्ष, ओंमकार नायक
पिता भीमा नायक उम्र 30 वर्ष निवासी सकरा दोनो निवासी सकरा कोतवाली अनूपपुर को गिरफ्तार करते हुए
पशुओ को सुरक्षित कांजी हाउस में रख ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया।
रैकी में लगी वाहन भी सहित ५ आरोपी गिरफ्तार
ट्रक सहित आरोपियो को गिरफ्तार करने के बाद मामले की विवेचना के दौरान उक्त
पशु तस्करी में शामिल ट्रक की चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 19 सीबी 6796 से रैकी कर रहे
आरोपियो जिनमें आरिफ अहमद पिता मो. अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी
गढहियाटोला थाना सिविल लाईन सतना, वसीम अहमद पिता मो. उम्र 35 वर्ष निवासी कोठी नाका के सामने थाना सिविल लाईन सतना, नाजीन पिता
अब्दुल नईम उम्र 18 वर्ष निवासी गढहिया टोला सतना, वसीम अहमद पिता मो. अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी नजीराबाद सतना, शेरा नायक पिता सोजी नायक उम्र 40 वर्ष निवासी सकरा अनूपपुर को ट्रक की रैकी करते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार 450 रूपए नगद जब्त किया
गया।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
पशु तस्करी मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के
निर्देशन तथा एसडीओपी कोतमा सच्चिदानंद प्रसाद के नेतृत्व में भालूमाडा निरीक्षक
राकेश वैश्य, सहायक उप
निरीक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक चोखेलाल मलैया, आरक्षक सुखेन्द्र सिंह, संतोष यादव तथा कर्मजीत ङ्क्षसह की टीम गठित कर ट्रक सहित 19 नग मवेशी, रैकी में लगे एक चार पहिया वाहन तथा 8 आरोपियो तथा उनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार 450 रूपए नगद जब्त कर कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें