https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 मई 2018

संगठन की बैठक में दिखी कांग्रेसियो में फूट,



प्रभारी से जिले के संगठन में बदलाव की मांग
अनूपपुर।
आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ की एकजूटता बनाए रखने को लेकर म.प्र. संगठन के सह प्रभारी हर्षवर्धन तबकाले ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस अनूपपुर में २८ मई को कांग्रेस पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से वन टू वन चर्चा की गई। वहीं चर्चा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ११ वर्षो से जिला कांग्रेस के संगठन को बदलने  की मांग की गई, जिस पर कांग्रेस पदाधिकारियों, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधायक एवं यूथ कांग्रेस सहित कार्यकर्ताओ ने बताया कि पिछले ११ वर्षो से जिले के संगठन का बदलाव नही हो सका है, जिसके कारण नपा जैतहरी एवं पसान के चुनाव का कारण बना। वहीं संगठन के बदलाव नही होने पर संगठन की दुर्गति एवं गुटबाजी के संबंध में चर्चा कर हार का कारण बनना बताया। इसके साथ ही पूर्व मंत्री बिसाहूल लाल सिंह को म.प्र. समन्वयक समिति का सदस्य  बनाए जाने के बाद जहां बैठक में कई विधानसभा प्रत्याशियो ने अपनी-अपनी दावेदारी दिखाई। जिसमें सरपंच संघ के अध्यक्ष उमाकांत उइके, आईटी सेल के प्रभारी तेजभान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस चंद्रभान सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य विश्वनाथ सिंह ने अपनी अपनी दावेदारी प्रत्याशी के रूप में रखी। वहीं संगठन के बदलाव नही होने पर जहां बैठक में कांग्रेस कई गुटो में नजर आई। वहीं बैठक में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी, कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, नपाध्यक्ष राम खेलावन राठौर, जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, सिद्धार्थ शिव ङ्क्षसह, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, जयंत राव सहित यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं जब इस संबंध में म.प्र. सह संगठन प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि आगामी चुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओ से वन टू वन चर्चा कर संगठन को मजबूत करने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...