https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 मई 2018

मारपीट करने पर ३ के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बडकाटोला उरतान गांव मे निवास करने वाले केशव उपाध्याय एवं इंद्रवती द्वारा २७ मई को कोतमा थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि गांव में निवास करने वाले अशोक नापित, महेश नापित, गणेश एवं गोले द्वारा 27 मई को विवाद करते हुए इंद्रवती के साथ मारपीट की जा रही थी, जहां महिला द्वारा बचाव की पुकार लगाने पर गांव के ही केशव उपाध्याय द्वारा बीच-बचाव करने लगे। जिसके सभी लोगो ने महिला को छोड केशव उपाध्याय को अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। जहां केशव उपाध्याय एवं इन्द्रवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अशोक नापित, महेश नापित, गणेश नापित एवं गोले सभी निवासी बडकाटोला के खिलाफ धारा 294, 352, 323, 190, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...