समय में सेवाओं को प्रदान करना हर शासकीय सेवक का कर्तव्य
कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि लोक सेवा गारंटी एवं समाधान एक दिवस
व्यवस्था अंतर्गत सेवाओं को प्राप्त करना हर एक नागरिक का अधिकार है। हर शासकीय
सेवक का ये नैतिक दायित्व है सेवाओं के समय से प्रदान करने मे पूरे मनोयोग से
प्रयास करें। अनुग्रह पी ने कहा है कि सेवा प्रदाय मे अगर कोई समस्या है या आवेदक
की तरफ से कुछ कमी है तो उसे तुरंत अवगत कराए। अन्य किसी प्रकार की समस्या आने पर
जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। समय से सेवाएं प्रदान न किए जाने पर दंडात्मक
कार्यवाही की जाएगी साथ ही चिन्हित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आवेदको द्वारा
किए जाने वाले आवेदन के साथ आवश्यक संलग्नको की सूची से भी नागरिकों को समय-समय पर
अवगत कराए। ताकि आवेदको को परेशान न होना पड़े। सेवा प्रदाय मे नागरिकों को
सहूलियत प्रदान करना ही इन प्रावधानों का लक्ष्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें